लातेहार, अगस्त 17 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और गर्व के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीमानंद गिरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित जनसमूह को राष्ट्रभक्ति की शपथ दिलाई। मौके पर स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीतों, नृत्य, और नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रस्तुतियों में देश प्रेम और एकता का संदेश झलक रहा था। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और देश के विकास में भागीदारी निभाने की प्रेरणा दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकगणों ने भी कार्यक्रम की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का समापन 'जन गण मन' के सामूहिक गायन के साथ हुआ। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य पंकज कुमा...