दरभंगा, सितम्बर 13 -- बहेड़ी। भाजपा की ओर से चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा एवं हर घर संपर्क अभियान के तहत शुक्रवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार मंडल की अध्यक्षता एवं विधायक डॉ. रामचंद्र प्रसाद की उपस्थिति में प्रखंड के रामजानकी मंदिर बिठौली प्रांगण में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विधायक डॉ. प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को एनडीए सरकार की ओर से राज्य में चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने आम जन तक सरकार की योजनाओं को पहुंचाने की बात कही और कार्यकर्ताओं से घर-घर जाकर संपर्क करने का आह्वान किया। उन्होंने बिठौली के विजय यादव को पाग-चादर से सम्मानित कर भाजपा की सदस्यता दिलाई। इस अवसर पर विस क्षेत्र प्रभारी राजेश रंजन, विस क्षेत्र संयोजक हेमचन्द्र सिंह, महामंत्री हीरा कांत झा, अमित यादव, रमाकांत झा, पप्पू सिंह, जय शंकर ...