हरिद्वार, जून 21 -- हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ऑक्सफोर्ड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस रोशनाबाद हरिद्वार में योग दिवस बडे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, प्राध्यापको, प्राचार्य एवं संस्थान के समस्त स्टॉफ ने मिलकर योगाभ्यास किया। प्रातः 6:30 बजे योग गुरु के मार्गदर्शन में सूर्य नमस्कार, प्राणायाम, ताड़ासन, त्रिकोणासन, चक्रासन एवं शीर्षासन सहित विभिन्न योगासनों किए गए। योग गुरु ने लोगों को योगाभ्यास का व्यवस्थित ढंग बताकर नियमित योग एवं प्रणायाम करने की प्रेरणा प्रदान की। संस्थान के चेयरमैन अरविंद चौहान ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य का साधन है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन का माध्यम भी है। हमें इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर पोस्टर, भाषण और निबंध प...