बदायूं, सितम्बर 7 -- किसान ने गांव के ही एक दबंग पर बाहरी लोगों को बुलाकर पिटवाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।इलाके के गांव भैसोरा निवासी राकेश पुत्र गुलफाम सिंह का आरोप है कि गांव का ही एक दबंग उसकी जमीन पर कब्जा किए हुए है। शिकायत करने पर उसने छह बाहरी गुंडों को बुलाकर उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। घायल ने मामले की तहरीर पुलिस को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...