उन्नाव, अक्टूबर 14 -- उन्नाव। मौसम का उतारचढ़ाव लोगों को बीमार कर रहा है। इन दिनों लोग तेजी से संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। ऐसे में जिला अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। मरीजों की संख्या बढ़ने से जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। रविवार को ओपीडी बंद रहने के बाद सोमवार को अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। करीब तीन हजार मरीज चिकित्सकीय परामर्श के लिए अस्पताल पहुंचे। वहीं इमरजेंसी वार्ड में 45 गंभीर मरीजों को भर्ती किया गया। मरीजों की भीड़ बढ़ने से यहां बेड को लेकर मारामरी रही। इसपर अस्पताल प्रशासन ने कम गंभीर मरीजों को वार्ड में शिफ्ट कराकर गंभीर मरीजों को बेड़ उपलब्ध कराए। हालांकि कई बेड़ पर दो मरीजों को लिटाकर उपचार दिया गया। सीएमएस डॉ. राजीव गुप्ता ने बताया कि सभी चिकित्सक व कर्मियों को मरीजों को समुचित उपचार देने के निर्...