हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार बस अड्डे के बाहर शनिवार को हुई वारदात किसी फिल्मी सीन से कम नहीं रही। क्योंकि हरिद्वार बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन का द्वार आमने सामने है। इसलिए वहां हर वक्त भारी भीड़ जमा रहती है। हरियाणा पुलिस के दारोगा सुरेंद्र जैसे ही आरोपी सुमित के करीब पहुंचे तो उसने उसे झपटकर पकड़ भी लिया। भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच सड़क पर ही दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। दरोगा ने बदमाश को घेर लिया और दोनों नीचे भी गिर गए। लेकिन चंद सेकंड में ही गेम पलटा और आरोपी सुमित ने जेब से पिस्तौल निकालकर दरोगा पर फायर झोंक दिया। वहां ठेली वाले और अन्य राहगीर यह नजारा अपनी आंखों से देख रहे थे। गोलियों की आवाज से बस अड्डा परिसर दहल उठा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...