पिथौरागढ़, सितम्बर 29 -- बंगापानी। क्षेत्र में माउंटेन हब व लोक चेतना मंच रानीखेत के और से एक दिवसीय सब रिजनल परीक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान लोक चेतना मंच रानीखेत के गोविन्द पंत व कैलाश चंद्र बिष्ट व विशेषज्ञों ने उपस्थित लोगों को आजीविका शवर्धन, आपदा प्रबंधन, समूह, संगठन, किसानों की सहभागिता, ग्राम पंचायतो के बैठक में प्रतिभाग, कृषि विभाग व उद्यान विभाग की योजनाओं की जानकारी उन्नत बीज, उन्नत कृषि यंत्र, मिट्टी की जांच, पशुपालन विभाग से पशु धन बीमा योजना, पशु कैम्प व सामुदायिक मुद्दों को चिन्हित करने को वार्ता की गई। यहां उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक रणधीर सिंह, केसीयर मुनीर, कृपाल सिंह, सहायक कृषि अधिकारी ललित कुमार, अपार संस्था से प्रकाश भट्ट, रीप परियोजना से गणेश प्रसाद, प्रेमा चंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान...