हल्द्वानी, फरवरी 12 -- हल्द्वानी। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को रैली निकाली। लोगों को पंपलेट देकर यातायात के नियमों का पाठ पढ़ाया। एसपी यातायात डॉ.जगदीश चंद्र ने हरी झंडी दिखाकर कोतवाली से हाईडिल गेट की ओर रैली को रवाना किया। रैली में सीपीयू, यातायात, पेट्रोल कार, हल्द्वानी सर्किल के थानों, हाईवे पेट्रोल वाहन और चीता मोबाइल को शामिल किया गया। रैली का समापन हाईडल गेट से वापस होकर तिकोनिया में किया गया। रैली के बाद शहर में 19 मुख्य चौराहों पर पुलिस टीमों ने वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जानकारी दी। टीआई शिवराज सिंह, प्रभारी सीपीयू जगदीश राम कोहली समेत अन्य शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...