नोएडा, जून 20 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-62 स्थित आईएमएस सामुदायिक रेडियो सलाम नमस्ते ने स्मार्ट संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सेहत सही, लाभ कई के अंतर्गत योग कार्यक्रम और कार्यशालाएं आयोजित किया। इसमें मकनपुर, निठारी, बरोला एवं पार्शवनाथ सोसाइटी में निशुल्क योग शिविरों एवं स्वास्थ्य कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत योग के माध्यम से लोगों को निरोग, सशक्त एवं मानसिक रूप से संतुलित जीवन के लिए प्रेरित किया गया। योग शिविरों में प्रशिक्षित योग विशेषज्ञों ने सहभागियों को प्राणायाम, ध्यान, आसन, शरीर संतुलन तकनीक और अन्य महत्वपूर्ण क्रियाओं का अभ्यास कराया। प्रतिभागियों को योग के शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक लाभों की विस्तृत जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में शामिल प्रतिभागियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि योग ने...