शामली, अप्रैल 20 -- शनिवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अतुल बंसल के आदेशानुसार जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा कस्बा बनत मे जगह-जगह नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाया गया। टीम ने कई स्थानों पर जाकर लोगों को नशा न करने के लिये जागरुक किया और बताया नशा स्वास्थ्य के लिये हानिकारक है। इस अभियान मे साइकेट्रिक सोशल वर्कर अंकित यादव के द्वारा लोगो को नशे से होने वाले हानिकारक दुष्प्रभाव व इससे होने वाली बीमारियों के बारे में बताया। उन्होने कहा कि नशा एक घातक बीमारी है, जिससे कैंसर जैसी बीमारियां उत्पन्न होती है। इस अवसर पर अंकित यादव, सतीश, देवेंद्र, रवि, शुभम, अनिल व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...