फरीदाबाद, अक्टूबर 12 -- फरीदाबाद। नशा मुक्त हो भारत देश, स्वस्थ रहे मेरा प्रदेश के नारे के साथ हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो द्वारा रविवार को फरीदाबाद में एक दिवसीय नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी डॉ. अशोक कुमार वर्मा रविवार सुबह साइकिल पर लोटा और नमक लेकर नशा मुक्ति का संदेश देने निकल पड़े। वे पुलिस लाइन से होते हुए चंदावली, मच्छगर, दयालपुर, अटाली और मोठूका गांव पहुंचे। मार्ग में लोगों को नशा मुक्ति का संदेश दिया। वे रविवार को सीधे पीएमश्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय पहुंचे और उपप्रधानाचार्य सतीश जैन से भेंट कर नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता सत्र आयोजित किया। विद्यालय में पहुंचने पर उपप्रधानाचार्य ने डॉ. अशोक कुमार वर्मा का स्वागत किया। विद्यालय के 488 विद्यार्थियों, 20 शिक्षकों...