बिहारशरीफ, अगस्त 11 -- सरमेरा, निज संवाददाता। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष विजय प्रसाद सिंह गांवों का दौरा कर लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन समेत अन्य योजनाओं की जानकारी दे रही हैं। साथ ही लाभुकों को इस योजना से जोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार गांवों के विकास पर निरंतर ध्यान दे रही है। बिजली, पानी, सड़क, स्वच्छता सब कुछ गांव में पहुंच चुका है। उन्होंने इन योजनाओं का लोगों से फीडबैक भी लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...