चक्रधरपुर, अगस्त 20 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जिला स्वास्थ्य समिति पश्चिमी सिंहभूम के तत्वाधान में चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल की ओर से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया है। 11 अगस्त से चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के प्लेफॉर्म संख्या 1 में लगे इस शिविर में अनुमंडल अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लोगों को फाइलेरिया निरोधी दवाएं नि:शुल्क दी जा रही है। स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उम्र और लंबाई के आधार पर गोलियों की डोज दिया जा रहा है। चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन में लगे फाइलेरिया उन्मूलन और जागरूकता शिविर में अनुमंडल अस्पताल की महिला स्वास्थ्य कर्मी दुती महतो और रीता मोहन महतो एवं अन्य कर्मियों के द्वारा लोगों को एलबेंडाजोल, वर्मेक्टिन, डीईसी और एमडीए-आईडीए की दवा नि:शुल्क दी जा रही है। शिविर में ...