बलिया, जनवरी 30 -- रसड़ा। आजादी के अमृत महोत्सव व महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर गुरुवार को स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा के तहत गुरुवार को स्थानीय सीएचसी में महात्मा गांधी के द्वारा दिए गए संदेश व कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान इससे जुड़े संदेश को आम जनता व मरीजों को पढ़कर समझाया गया तथा रोग होने पर कुष्ठ के इलाज के लिए एमडीटी दवा खाने के लिए प्रेरित किया गया। लोगों को यह भी बताया गया कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर यह दवा मुफ्त में उपलब्ध है। इस दौरान अधीक्षक डॉ. मनीष जायसवाल, हेल्थ एजुकेटर अजय सिंह, एनएमएस रामानंद चौहान, डॉ. गुफरान अजमल, डॉ. आमिर इम्तियाज, डॉ. प्रियंका राय, डॉ. विनोद कुशवाहा, डॉ. विजय, चीफ फार्मासिस्ट अनिल राय, फिरोज अहमद, संतोष गुप्त, पंकज राज, मणि बहादुर सिंह, अवनीश उपाध्याय, राहुल सिंह, प्रदीप ...