सहरसा, अप्रैल 25 -- सहरसा, शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर अग्निशमन पदाधिकारी एवं कर्मी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मॉकड्रिल कर लोगों को सुरक्षा के तरीके बता रहे हैं।अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने कहा कि गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र के वार्ड पांच एवं 15 में जागरूकता अभियान चलाया गया। मॉकड्रिल के माध्यम से लोगों को सुरक्षा की जानकारी दी गयी।अग्निक चालक नविन कुमार, अग्निक अमित कुमार साह, गायत्री पुजा, ममता कुमारी ने अन्य स्थानों एवं ग्रामिणों के बीच जाकर आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए बहुत ही महत्पूर्ण जनकारी दिया। जिसमें गैस सिलेंडर की आग, बिजली की आग, गांव की आग, झुग्गी झोपडी की आग, एवं उपकरणों के बारे में विस्तार पुर्वक जानकारी दिया ।अग्निशमन सेवा का सरकारी नंबर व लीफलेट वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...