बलरामपुर, जून 8 -- बलरामपुर, संवाददाता। 11 वें विश्व योग दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर शनिवार को नगर के तुलसीपार्क में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मौजूद लोगों को योग गुरू वीरेन्द्र विक्रम सिंह ने योगाभ्यास कराते हुए उन्हें योग से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दी गई। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ दिग्विजय नाथ, इंडियन योगा एसोसिएशन उत्तर प्रदेश चैप्टर के चेयरमैन पियूष कांत, सचिव अमित गर्ग, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत विरादर एवं इंडियन योग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अमरजीत यादव के संयुक्त दिशा निर्देश में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 70 दिनों पूर्व योग अभ्यास श्रृंखला शुरू किया गया। इसी को लेकर शनिवार को तुलसीपार्क में योग समावेश शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में न...