नोएडा, दिसम्बर 6 -- नोएडा। शहर में विद्युत निगम की एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत शनिवार को विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए गए। शिविर में योजना के बारे में लोगों को बताया और बकायेदार उपभोक्ताओं का पंजीकरण भी कराया गया। पहले चरण के तहत योजना 31 दिसंबर तक जारी रहेगी। पीवीवीएनएल के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत पहली बार मूलधन में भी छूट दी जा रही है। बकायेदार इस योजना के तहत अपना पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। शहरी और देहात क्षेत्रों में लगाए गए शिविरों में दो सौ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराने भुगतान किया। योजना में ब्याज पर शत-प्रतिशत छूट के साथ मूलधन पर भी छूट दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...