रुडकी, सितम्बर 20 -- राष्ट्रीय आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक मानक परिषद के निर्देशन में दसवें आयुर्वेद दिवस पर क्वाड्रा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को ग्राम बेलड़ा में निशुल्क जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें छात्रों ने गांव में रैली निकालकर लोगों को आयुर्वेद के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में डॉ. अर्पित सैनी और डॉ. विकास गुप्ता ने छात्रों का ज्ञानवर्धन किया। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम संयोजक डॉ. प्रियंका शर्मा, संस्थान सचिव डॉ. रकम सिंह, निदेशक डॉ. ऋषभ कुमार जैन, प्रधानाचार्य डॉ. जितेंद्र कुमार राणा, डॉ. रजनीकांत, डॉ. अभिषेक भूषण शर्मा, डॉ. रणजीत सिंह, डॉ. चारु शर्मा, डॉ. सौरभ कुमार, डॉ. अंकित मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...