बगहा, फरवरी 18 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संसद में पेश बजट आम जनता के सपने को साकार करेगा। आजादी के 75 वर्ष के बाद बजट में बिहार को काफी तोहफा मिला है। उक्त बातें अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम ने कही। वे सोमवार को भाजपा के जिला कार्यालय में मीडिया कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संसद में पेश बजट से बिहार व देश में काफी उत्साह है। बजट में महिला, पुरुष, किसान, मजदूर, नौजवान के लिए बहुत कुछ है। इस बजट में बिहार को कई तरह के सौगात मिला है। रोजगार के अवसर उत्पन्न किया गया है। पटना एयरपोर्ट समेत कई एयर पोर्ट के निर्माण व विस्तार की स्वीकृति दी गई है। मखाना बोर्ड के गठन होने का लाभ किसानों को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि बजट में कोई क्षे...