सीतामढ़ी, दिसम्बर 16 -- सीतामढ़ी। शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध चल रहे अभियान को मंगलवार को उस समय झटका लगा, जब मेहसौल चौक से शंकर चौक (डुमरा रोड) तक प्रस्तावित कार्रवाई स्थानीय विरोध के कारण शुरू ही नहीं हो सकी। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार नगर निगम द्वारा बीते दिन किए गए सीमांकन के आधार पर मंगलवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होनी थी, लेकिन मौके पर भारी विरोध एवं बवाल के चलते प्रशासन को पीछे हटना पड़ा। नगर निगम कार्यालय से जेसीबी और ट्रैक्टर के साथ अभियान दल जैसे ही सुबह करीब 10:30-11 बजे मेहसौल चौक पहुंचा, स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और लोग बवाल पर उतर आए। कोई सीमांकन को गलत बता रहा था, तो कोई यह कह रहा था कि इस मार्ग पर ठीक से सीमांकन ही नहीं हुआ है। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाया क...