उन्नाव, मई 12 -- असोहा। कस्बे में लगने वाला जाम लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इस मार्ग से गुजरने वाले राहगीरों को घंटों जाम से जूझना पड़ता है। वहीं सोमवार व गुरुवार को लगने वाली साप्ताहिक बाजार से यह जाम और अधिक बढ़ जाता है। जाम के कारण आम जनमानस को काफी समस्याओं से जूझना पड़ता है। असोहा तिराहे पर पुलिस तैनात रहती है। इसके बाद भी जाम को लेकर गंभीरता नहीं दिखाती है। कस्बे के शीतल प्रसाद, रजनीकांत बाजपेई, जटा गुप्ता, रोहित, सोनू यादव, अरुण मिश्रा, मनीराम आदि ने जाम की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...