हापुड़, नवम्बर 20 -- क्षेत्र के अलग अलग गांवों में तेंदुए ने एक बार फिर लोगों में दहशत पैदा कर दी है। हालात यह हैं कि कभी वह वाहनों की लाइटों के सामने खड़ा हो जाता है तो कभी ग्रामीणों के सामने। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने एक किसान के खेत में जाकर जांच की, लेकिन तेंदुए का कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं टीम ने जब तक तेंदुआ नहीं पकड़ा जाता तब तक किसानों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। जंगली जानवरों ने मैदानी क्षेत्र की ओर कूच करना शुरू कर दिया है। बावजूद उसके खादर क्षेत्र के गांवों में तेंदुए की चहलकदमी से लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। एक बार फिर से तेंदुए की आहट से लोग खौफजदा हैं। मंगलवार रात सिंभावली के जंगल में गए ग्रामीण ने गाड़ी के सामने तेंदुए को देखा। घबराए ग्रामीण ने शोर मचाया और गांव की तरफ भाग गए। हालांकि शोर पर गांव के ...