नोएडा, दिसम्बर 1 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। सेक्टर-95 में बने नोएडा जंगल ट्रेल पार्क को सोमवार को लोगों के लिए खोल दिया गया। सोमवार को इस पार्क का शुभारंभ नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने किया। इस पार्क में कबाड़ व लोहे से करीब 650 जानवरों की आकृतियां बनाई गई हैं। आकृतियां तैयार करने में करीब 400 टन कबाड़ का प्रयोग हुआ है। पार्क में प्रवेश के लिए 120 रुपये देने होंगे। तीन साल के कम उम्र तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क रहेगा। सोमवार को पार्क के शुभारंभ का कार्यक्रम पार्क परिसर में रखा गया था। इस मौके पर विधायक पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करते ही प्रकृति से जुड़ी चीजों को देखने के लिए अभी तक बॉटनिकल गार्डन और ओखला पक्षी विहार थे। अब इनके पास ही जंगल ट्रेल पार्क की शुरुआत हो गई है। अब यह इको हब के रूप में भी जाना जाएगा। यहां य...