नोएडा, नवम्बर 27 -- ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित तुगलपुर गांव में एक रात में चार लोगों के मोबाइल चोरी हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। तुगलपुर गांव निवासी रोनक मंगलवार की रात अपनी दुकान में सो रहा था। रात में किसी ने उनका मोबाइल चोरी कर लिया। उसके पड़ोसी रविकुल और ब्रह्मसिंह के मकान में रहने वाले नसीब और खुशबू का मोबाइल भी चोरी हो गया। इन सभी ने भी घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...