अल्मोड़ा, सितम्बर 13 -- अल्मोड़ा। लोगों का कानूनी जानकारी के लिए पुलिस की सचल न्यायालय टीम गां-गांव पहुंच रही है। इसके तहत नगर अल्मोड़ा, लमगड़ा, शहरफाटक, जैंती, पेटसाल, बाड़ेछीना, जागेश्वर, धौलछीना, सोमेश्वर, कोसी, ताकुला, द्वाराहाट, चौखुटिया, भिकियासैण, भतरौजखान, मोहान, मरचूला आदि का भ्रमण कर लोगों को कानूनी पाठ पढ़ाया। टीम में एएसआई पुष्कर सिंह खाती, वीरेंद्र सिंह रिंगवाल, सुमित कुमार हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...