पूर्णिया, अगस्त 19 -- धमदाहा, एक संवाददाता। गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान धमदाहा प्रखंड के 239 बूथों से हटाए गए 26537 लोगों की सूची प्रखंड कार्यालय के बाहर चिपका दिया गया है। इस संबंध में पूछे जाने पर विकास पदाधिकारी सह ईएआरओ प्रकाश कुमार ने बताया कि धमदाहा विधानसभा के धमदाहा प्रखंड के 239 बूथों से एस ए आर के दौरान लोगों का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है उनमें से 2209 अनुपस्थित हैं, 10355 मृत पाए गए हैं, 11901 शिफ्ट किए गए एवं 2072 लोगों का नाम दो जगह नाम दर्ज मिला हैं। प्रखंड से हटाए गए 26537 लोगों की सूची कोटी बार प्रखंड कार्यालय धमदाहा के साथ-साथ प्रखंड के 20 पंचायत के सभी पंचायत भवन, सभी पंचायत भवन, नगर पंचायत धमदाहा एवं नगर पंचायत मीरगंज कार्यालय के बाहर चिपकाने के लिए सूची भेज दी गई है। इसके अलावा प्रखंड के सभी 239 बूथों के बीएलओ क...