गिरडीह, अक्टूबर 7 -- राजधनवार। भाजपा नेता सह पूर्व आईजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने मंगलवार को धनवार प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवो का दौरा किया तथा भाजपा कार्यकर्ताओं से मिलकर केन्द्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की। उन्होंने ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने तथा इसका लाभ उठाने की बात कही। बाद में धनवार के बरजो स्थित भाजपा कार्यालय पहुंच लोगों की समस्या से अवगत हुए। इस दौरान धनवार प्रखंड क्षेत्र के बांधी पंचायत के चादगर चंद्रवंशी टोला के ग्रामीणों ने सिंह से गांव के जले ट्रांसफार्मर को बदलवा कर नया ट्रांसफार्मर दिलवाने का आग्रह किया। ग्रामीणों के आग्रह पर सिंह ने संबंधित पदाधिकारियों से फोन पर बात कर समस्या से अवगत कराते हुए नया ट्रांसफार्मर लगाने की...