मधेपुरा, जनवरी 1 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गम्हरिया प्रखंड का औचक निरीक्षण कर डीएम ने अभिलेखों के संधारण, आवेदनों के निष्पादन की स्थिति और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की। इस दौरान पदाधिकारियों और कर्मियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए। डीएम अभिषेक रंजन बुधवार को गम्हरिया पहुंच कर प्रखंड और अंचल कार्यालय सहित विभिन्न विभागीय कक्षों का भ्रमण कर प्रशासनिक कार्य प्रणाली की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के संधारण, जनसेवा से संबंधित आवेदनों के निष्पादन की स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान डीएम ने लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं का ससमय पारदर्शी तरीके से निष्पादन का निर्देश दिया। डीएम ने सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में गति और पारदर्शिता बनाए रखने पर विश...