अल्मोड़ा, दिसम्बर 19 -- जन जन की सरकार जन जन के द्वार अभियान के तहत न्याय पंचायत ईड़ा के जमीनीपार में शिविर लगा। इसमें बालविकास विभाग की 11, पशुपालन संबंधी 360, पंचायतीराज विभा 13, स्वास्थ्य विभाग 59, उद्यान विभाग 20, आयुष विभाग 56, खाद्य आपूर्ति आठ, समाज कल्याण तीन, ऊर्जा निगम छह, ग्राम्य विकास की दस व सहकारिता विभाग की चार शिकायतों का निदान किया गया। यहां एसडीएम सुनील कुमार राज, बीडीओ संतोष जेठी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...