श्रावस्ती, फरवरी 17 -- श्रावस्ती। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में लोगों की शिकायतों का समाधान करने के लिए जनसुनवाई की। इस दौरान जिलाधिकारी के सामने कुछ लोग खाद्यान्न से सम्बन्धित शिकायत लेकर उपस्थित हुए। डीएम ने उनकी शिकायत सुनी और जिला पूर्ति अधिकारी को फोन कर लोगों की शिकायतों का तत्काल निराकरण करने को निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान 15 शिकायतें प्राप्त हुई। जिसके निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया। डीएम ने निर्देश दिया कि लोगों की शिकायतों का समाधान समय से हो इसका सभी अधिकारी ध्यान रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...