कोडरमा, मई 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शुक्रवार को डीसी की ओर से समाहरणालय के सभाकक्ष में जनता दरबार लगाया गया। इस दौरान डीसी मेघा भारद्वाज ने लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले जमीन के आए। इस दौरान डीसी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। मौके पर लोगों ने डीसी से कहा कि वे कई दिनों से संबंधित विभाग के कार्यालयों का चक्कर लगाकर थक चुके हैं, मगर उनकी बातों पर कभी कोई अफसर ध्यान नहीं देते हैं। इससे उनकी परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...