जमशेदपुर, अप्रैल 17 -- बिष्टूपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में बुधवार को आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में जोनल आईजी अखिलेश झा ने कहा कि लोगों की शिकायतों का लगातार आना इस बात का प्रमाण है कि पुलिस सक्रिय है और कार्रवाई करती है। हर समस्या के समाधान की उम्मीद लोग पुलिस से ही रखते हैं। इसलिए पुलिस का दायित्व और भी बढ़ जाता है। आईजी अखिलेश झा ने कहा कि लोगों से सामंजस्य बनाकर उनकी समस्याओं का समाधान करना पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए। जन शिकायत समाधान कार्यक्रमों का सकारात्मक असर देखने को मिला है। शिकायतों का निवारण नियम के अनुरूप किया जा रहा है तथा अन्य विभागों से संबंधित मामलों को संबंधित विभाग को हस्तांतरित कर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा रही है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर का लाभ उठाएं और अपनी स...