चम्पावत, अक्टूबर 6 -- लोहाघाट। लोहाघाट में यूकेडी के कार्यालय का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक संगठन जिलाध्यक्ष कै.आरएस देव और यूकेडी संसदीय बोर्ड सदस्य चंद्रशेखर कापड़ी ने उद्घाटन किया। वक्ताओं ने कहा कि लोगों की आशा के अनुरूप उत्तराखंड राज्य बनाया जाएगा। सोमवार को मीना बाजार में यूकेडी के कार्यालय का शुभारंभ हुआ। वक्ताओं ने कहा कि अलग राज्य की परिकल्पना को कांग्रेस और भाजपा ने खत्म कर दिया है। कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर हैं, बेरोजगारी स्वास्थ्य सेवा बदहाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...