सहरसा, अप्रैल 9 -- सहरसा। अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग (आरक्षी शाखा) सैनिक कल्याण निदेशालय बिहार पटना के निर्देशानुसार जिला में नए सैनिक कल्याण कार्यालय संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था करने, जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी की सहायता के लिए एक नोडल पदाधिकारी एवं एक लिपिक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।जिसके आलोक में डीएम वैभव चौधरी ने तत्काल जिला लोक सूचना कार्यालय में ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, सहरसा संचालित करने का निर्देश दिया है।जिला लोक सूचना कार्यालय, सहरसा में कार्यरत सभी कर्मी को अपने कार्यों के अतिरिक्त जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के कार्यों का सम्पादन करने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है। नोडल पदाधिकारी के रूप में वरीय उप समाहर्ता अभिषेक सिंह को नामित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...