किशनगंज, जून 26 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाताRs.। बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के सभागार कक्ष में बुधवार को मेसर्स शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के द्वारा चैंग एवं महानंदा नदियों के बालूरघाट ग्राम कुकुरबाघी, पथरिया, गिधीन गोला गुर्जर मारी , कनकपुर , चमरानी घाट एवं सखुआ डाली अंचल ठाकुरगंज पोठिया में बालू उत्खनन परियोजना की स्थापना हेतु लोक सुनवाई कार्यक्रम जिला भू अर्जन पदाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी भी उपस्थित थे। आयोजित इस लोक सुनवाई कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष सिकंदर पटेल, डॉक्टर मो. आसिफ सईद,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मयंक शांडिल्य, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि आदि जनप्रतिनिधियों के साथ आम लोगों के द्वारा बालू घाट चला रहे संवेदकों द्वारा कानून की उड़ाई जा रहे धज्जियां की विस्तृत चर्चा करते हुए बताया...