बगहा, जनवरी 28 -- बेतिया। गलत बिजली बिल में सुधार के लिए विभाग में जब सुनवाई नहीं हुई तब उपभोक्ता ने लोक शिकायत निवारण में गुहार लगाई। मामले की पड़ताल कर आखिरकार विभाग को बिजली बिल में सुधार करना पड़ा। मामला नगर के बसवारिया का है। बसवरिया वार्ड-19 निवासी शमशाद हवारी को बिजली विभाग ने छह लाख आठ हजार 733 रुपए का बिजली बिल भेजा। यह बिल शमशाद हवारी द्वारा किए जाने वाले बिजली की खपत से बहुत अधिक था। उपभोक्ता ने बिल में सुधार के लिए गुहार लगाई लेकिन बिल में सुधार के लिए विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। उपभोक्ता ने 12 दिसंबर 24 को अनुमंडल लोक शिकायत निवारण अधिकारी के यहां आवेदन दिया। मामले की सुनवाई करते हुए अनुमंडल लोक शिकायत अधिकारी मासूम अंसारी ने विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल, बेतिया के लोक प्राधिकार के रूप में सहायक विद्युत अभियंता को नोटिस निर...