बगहा, जुलाई 5 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के तहत कुल नौ परिवादों की सुनवाई की। डीएम ने परिवादी और लोक प्राधिकार की उपस्थिति में चन्दन शर्मा, मझौलिया, अशोक कुमार, बेतिया, कुमार मंजीत, बेतिया, मन्हिाजुद्दीन खान, बगहा-1, राजीव यादव, उत्तर प्रदेश, भागवत प्रसाद गुप्ता, बेतिया, सन्नी कुमार गुप्ता, बगहा-1 एवं रहमत हुसैन, रामनगर में मामलों की सुनवाई कर मामला नष्पिादित किया । वहीं प्रदीप मश्रिा, पिता- सुभाष मश्रि, सा० लौकरिया, अंचल- बैरिया के मामले की सुनवाई के दौरान बैरिया सीओ मुकेश कुमार के स्तर पर मामले के नष्पिादन में शिथिलता के लिए मो० 2 हजार का आर्थिक दंड अधिरोपित किया गया। साथ ही 14 दिनों का समय देते हुए मामले का नियमानुसार पूर्ण निवारण करने का नर्दिेश भी दिया गया। डीएम ने...