मैनपुरी, अक्टूबर 11 -- कुसमरा। क्षेत्र के ग्राम अरसारा में क्षेत्रीय रामलीला महोत्सव का शुभारंभ भूमि पूजन व फाग गायन के साथ हुआ। फाग गायन प्रतियोगिता की शुरुआत प्रसिद्ध फाग गायक मुन्नी लाल यादव कटेखेरा इटावा ने भगवान राम का भजन गाकर की। कार्यक्रम संयोजक रामशंकर तिवारी ने अतिथियों व प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि भौतिकता की चकाचौंध में लोक परंपराएं विलुप्त हो रही हैं, जिन्हें जीवित रखना हम सभी का दायित्व है। इसके बाद हरिसिंहपुर और कटखेड़ा के बीच फाग गायन प्रतियोगिता हुई, जिसमें वन गमन लीला के भजन प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में बृजभूषण यादव, सहदेव यादव, आमोद यादव, भूरे यादव, रामदास, मुलायम सिंह, साहब सिंह, वीरपाल सिंह, बाबूराम, सहदेव सिंह, तुर्कमान सिंह, सुजान सिंह, आमोद, साहब सिंह, रामविलास, पप्पू यादव आदि मौजूद...