लखनऊ, अप्रैल 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजनैतिक गलियारे में चर्चित लोक गीत गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा गुडंबा क्षेत्र में रहने वाले कवि अभय प्रताप सिंह ने दर्ज कराया है। नेहा पर पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना। देश विरोधी बातें कर विद्वेष फैलाने और शांति व्यवस्था भंग करने की साजिश का आरोप है। एसीपी हजरतगंज नेहा सिंह राठौर आंबेडकर नगर की रहने वाली हैं। अभय प्रताप सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि नेहा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए र्निदोषों पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स हैंडल और सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट कर राष्ट्रीय अखंडता पर प्रतिकूल प्रभाव डालने का काम किया है। जाति धर्म के नाम पर दो समुदायों को उकसाने की ...