गोरखपुर, नवम्बर 22 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। भोजपुरी अध्ययन केन्द्र, कला संकाय, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की ओर से 'भोजपुरी लोकगीत और चित्रकला : पाठ, गायन और चित्रकला' अंतर-विषयक सात दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के पांचवें दिन शुक्रवार को गायक डॉ. राकेश श्रीवास्तव ने गीतों की प्रस्तुति दी। संवादिनी पर साथ दिया शोधार्थी कृष्ण कुमार तिवारी ने और तबले पर संगत हिमांशु ने की। आज की इस परिचर्चा का संचालन हिन्दी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. विंध्याचल यादव एवं धन्यवाद डॉ. शांतिस्वरूप सिन्हा जी ने ज्ञापित किया। इस दौरान प्रो. प्रभाकर सिंह, प्रो. सुदामा सिंह, प्रो.आरती निर्मल, डॉ. राकेश श्रीवास्तव, डॉ. विंध्याचल यादव, डॉ. शांतिस्वरूप सिन्हा, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. उदय पाल आदि उपस्थिति रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...