हरदोई, मई 27 -- हरदोई। उप्र लोक एवं जनजाति संस्कृति संस्था की ओर से लालता प्रसाद श्रीधर विद्यापीठ इण्टर कालेज इछनापुर म्योनी में ग्रीष्म कालीन टोला मारू सृजन कार्यशाला का समापन सोमवार को हुा। कॉलेज के प्रधानाचार्य नृपेन्द्र मिश्रा ने जानकारियां दीं। ग्राम प्रधान ने कहा कि समाज से लुप्त हो रही लोक कला के जीवन संवर्धन का बच्चों ने बड़े भाव के साथ प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ढोला के गुरु प्रशिक्षक मो. हनीफ ने बच्चों को ढोला की बारीकियों के बारे में बताया। राम विलास ने बच्चों को ढोला मारू के गौना का प्रसंग सुनाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...