उत्तरकाशी, नवम्बर 18 -- पुरोला के करड़ा गांव में आयोजित श्रीमदभागवत कथा ज्ञान यज्ञ मंगलवार को सातवे दिन महाभंडारे के साथ संनल्न हो गया। कथा के अंतिम दिवस पर व्यास पीठ से आचार्य शिव प्रसाद नौटियाल ने शिक्षा के लिए त्याग,समर्पण व श्रद्धा की महत्ता को समझाया। कहा कि सनातन संस्कृति व लोक कल्याण के लिए भागवत कथा जरूरी है। कथावक्ता आचार्य नौटियाल ने कहा कि हमारे धर्म शास्त्र,वेद पुराण व हमारा सनातन धर्म संस्कार युक्त समाज के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जिस घर मे धर्म संस्कृति हो घर पर संस्कारयुक्त व संस्कारी संतान होती है। श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर ग्रामीणों ने श्री शिकारू नाग महाराज,राजा रघुनाथ, मटिया महासू, रुद्रेश्वर देव डोलियों व कथा वक्ता श्री नौटियाल को भावुकता व श्रद्धापूर्ण विदाई दी व विशाल महाभण्डारे का आयोजन क...