पलामू, अप्रैल 9 -- हैदरनगर। प्रखंड के बभंडी पंचायत के रतन बिगहा निवासी प्रसिद्ध लोक कलाकार बैजनाथ सिंह उर्फ बैजू बाबू का असमायिक निधन हो गया। 55 वर्षीय बैजनाथ सिंह सोमवार की मध्य रात में अनुमंडलीय अस्पताल में अंतिम सांस लिए। वे अच्छे गायक व तबला वादक के रूप में पहचाने जाते थे। क्षेत्र के कई सांस्कृतिक संस्था के कलाकारों शोक व्यक्त किया है। यूनियन ड्रामेट्रिक क्लब के वयोवृद्ध निदेशक पं. कुंडल तिवारी ने कहा कि नेक विचारधारा के साथ सामाजिक व कला के क्षेत्र में धनी व्यक्ति बैजू बाबू के दुनिया से चले जाना वर्तमान परिवेश में कला जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है। उपप्रमुख पप्पू कुमार पासवान, वार्ड सदस्य बच्चन सिंह, लल्लू सिंह, शिक्षक शशिरंजन सिंह, सिकेश सिंह, रमेश कुमार, भोला सिंह, हरिहर सिंह, सुधीर सिंह, मनोज सिंह, अनिल साव, अजय सिंह आदि आदि ने श...