गंगापार, नवम्बर 4 -- सहसों, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया घरहरा ग्राम सभा के पचहत्तर वर्षीय लोक कलाकार एवं प्राथमिक विद्यालय से प्रधानाध्यापक पद से अवकाश प्राप्त उमाकांत पांडेय का निधन सोमवार को हो गया। निधन की सूचना मिलते ही गांव एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। उमाकांत पांडेय लीला मंच के अद्भुत कलाकार थे। वह गांव की हर लोक कलाओं और पारंपरिक कार्यक्रमों की शान थे। क्रांति गुरु गणेश वल्लभ ने बताया कि वह श्री आदर्श रामलीला कमेटी सहसों में लक्ष्मण का किरदार निभा चुके हैं। अपने ग्राम सभा की लीला में सुमंत, जामवंत, जटायु सहित दर्जनों हास्य एवं करुण रस का जीवंत अभिनय निभाया है। ग्राम सभा में लोक कलाओं की परंपरा जीवंत रखनें में उनकी अहम भूमिका रही है। घटना की जानकारी मिलते ही शाश्वत तिवारी, योगेश तिवारी, राजकुमार पाण्डेय, धनञ्जय शाश्वत, रमेश दुबे...