देहरादून, मार्च 18 -- दानपुर शिल्पकार विकास समिति के बैनर तले संस्कृति निदेशालय परसिर में धरने पर बैठे लोक कलाकार राजेंद्र प्रसाद और बलदेव प्रसाद ने धरना समाप्त कर दिया है। दोनों कलाकार भुगतान की मांग को लेकर पिछले 11 मार्च से धरने पर थे। मंगलवार सुबह कलाकार पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज के आवास पर पहुंचे। यहां मंत्री ने कलाकारों को भुगतान करवाने का आश्वासन दिया, जिस पर कलाकारों ने धरना समाप्त कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...