बगहा, जून 7 -- बेतिया, विधि संवाददाता। पश्चिमी चंपारण के बनाए गए नए लोक अभियोजक राम नगीना प्रसाद कुशवाहा ने शुक्रवार को अपना कार्यकाल संभाल लिया है। अधिवक्ता रमेश गिरी दूसरी बार जीपी (सरकारी अधिवक्ता) बनाए गए हैं।बिहार सरकार विधि विभाग के अधिसूचना के आलोक में राम नगीना प्रसाद ने गुरुवार को अपराह्न में अपना योगदान जिला पदाधिकारी के यहां दे दिया था। वहीं इसके पश्चात शुक्रवार को उन्होंने अपना कार्यकाल संभाल विभिन्न न्यायालयों में कार्य संपादित किया। इसके पश्चात उन्होंने अपर लोक अभियोजकों के साथ एक बैठक की। उन्होंने अपर लोक अभियोजकों से न्यायिक कार्य में सहयोग की अपेक्षा की।किसी तरह की समस्याएं को अवगत कराया जाने की बात कही। ताकि उसका निदान किया जा सके। विदित हो की रामनगीना प्रसाद इसके पूर्व खाद्य मिलावट अधिनियम के विशेष लोक अभियोजक के पद पर ...