सीतामढ़ी, जुलाई 1 -- सीतामढ़ी। नव मनोनीत लोक अभियोजक विमल शुक्ला का सोमवार को रीगा चीनी मिल के पास किसान भवन में नागरिक अभिनंदन किया गया। अध्यक्षता मुकेश भूषण सिंह ने की। पीपी ने जेपी आंदोलन से लेकर 50 वर्षों के सामाजिक जीवन और 34 वर्षों के अधिवक्ता रुपी योगदान को साझा किया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर सहित तमाम नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भाजपा व जदयू के कई वरिष्ठ नेता, चिकित्सक, अधिवक्ता और समाजसेवी आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...