सहरसा, मई 8 -- सहरसा। 10 को कोर्ट परिसर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार प्रसार के लिए न्यायालय परिसर से प्रचार रथ रवाना किया गया । प्रचार रथ को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोपाल जी ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया । यह प्रचार रथ विभन्नि इलाकों में पहुंच कर लोगों को लोक अदालत में अपने अपने छोटे-मोटे वादों को खत्म करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे तथा लोक अदालत द्वारा मुफ्त एवं त्वरित न्याय पाने के लिए जागरूकता का काम करेंगे । यह रथ यात्रा प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव निशा कुमारी की देखरेख में रवाना किया गया । रथ रवानगी के मौके पर ए डीजे रंजुला भारती एडीजे प्रेमचंद वर्मा एडीजे चंदन कुमार मुख्य नायक दंडाधिकारी अश्विनी कुमार एसडीजेएम सुमन कुमारी एवम् अन्य न्यायिक दंडाधिकारी गण मौजूद थे। डीएलएसए कार्यालय सहायक च...