लखनऊ, मई 10 -- लखनऊ। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से दीवानी न्यायालय समेत कई जगहों पर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,84,418 वादों का निस्तारण किया गया। इससे पहले सुबह जिला जज बबीता रानी ने दीप प्रज्जवलित कर लोक अदालत की शुरुआत कीष अपर जिला जज तथा नोडल अधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवेद्वी तथा सचिव मीनाक्षी सोनकर ने बताया कि एक ही स्थान पर लघु अपराधिक समेत कई तरह के वादों का निस्तारण किया गया। लोक अदालत में मोटर दुर्घटना प्रतिकर, वैवाहिक, दीवानी, एनआईए एक्ट, विद्युत, राजस्व, बैंक रिकवरी जैसे वादों का निस्तारण किया गया। आपराधिक वादों का निस्तारण कर 630449 रुपये बतौर जुर्माना जमा कराया गया। मोटर दुर्घटना के 2.24 करोड़ प्रतिकर, दीवानी के 7.36 करोड़ तथा अन्य वादों से 37.04 करोड़ की धनराशि जमा कराई गई। ...