रुडकी, फरवरी 20 -- श्री सनातन धर्म प्रकाश चंद्र कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरुवार को शिविर का शुभारंभ योग प्रशिक्षक दिनेश धीमान ने ओम का उच्चारण करते हुए इसके महत्व बताकर किया। उन्होंने योग और प्राणायाम के लाभ से भी अवगत कराया। इसके बाद स्थाई लोक अदालत रोशनाबाद के पूर्व सदस्य डॉ. नागेंद्र सिंह, डॉ. पीयूष गर्ग ने छात्राओं को लोक अदालत के बारे में समझाया। बताया कि देश के आम नागरिकों को त्वरित न्याय कम खर्चे में प्राप्त हो सके इसलिए लोक अदालत की स्थापना की गई थी। प्रीति शर्मा ने छात्राओं को जीवन में पुस्तकों के महत्व के बारे में बताया। कहा कि डिजिटल युग में भी पुस्तकों का महत्व कम नहीं हुआ है। पुस्तकों के माध्यम से ज्ञान एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में संचारित होता है। कार्यक्रम अधिकारी डा. कामना जैन ने छात्राओं को बताया कि सात दिवसीय कै...